mediavani.com

समाचार। विचार। आलेख। अध्यात्म।

BIJAPUR surrender NAXALI

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक करोड़ से अधिक के इनामी 25 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण

रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 25 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में 23 नक्सलियों पर एक करोड़, 15 लाख इनाम है। आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-02, LOS सदस्य -04, जनताना सरकार अध्यक्ष-01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष-01 है शामिल।

इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि बंदूकें अब ख़ामोश हो रही हैं और बीजापुर बदलाव की राह पर है। बीजापुर जिले में 1 करोड़ 15 लाख के 23 इनामी समेत 25 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह बदलाव कोई संयोग नहीं, बल्कि हमारी सरकार की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है। ‘नियद नेल्लानार योजना’ जैसी पहलों ने आदिवासी अंचलों में विश्वास की नींव रखी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल उन्मूलन निश्चित है। हम आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास एवं समाज में सम्मानजनक जीवन देने का हर प्रयास सुनिश्चित करेंगे।