नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मालदीव की राजकीय यात्रा के दौरान कई तरह के समझौते किए गए हैं। जिसमें भारत की ओर से मालदीव को प्रदान की जाने वाली एलओसी यानी ऋण सहायता का विस्तार किया है। इसमें मालदीव को 4,850 करोड़ की ऋण सहायता राशि का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के क्रम में किया गया है।
समझौता/समझौता ज्ञापन
- मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता (एलओसी) का विस्तार किया गया
- भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित ऋण सहायता पर मालदीव के वार्षिक ऋण चुकौती दायित्वों में कमी की गई
- भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते (आईएमएफटीए) पर वार्ता का शुभारंभ किया गया
- भारत-मालदीव राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किया गया
उद्घाटन / हस्तांतरण
- भारत की क्रेता ऋण सुविधाओं के अंतर्गत हुलहुमाले में 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का हस्तांतरण किया गया
- अड्डू शहर में सड़क और जल निकासी प्रणाली परियोजना का उद्घाटन किया गया
- मालदीव में उच्च प्रभाव वाली 6 सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया
- 72 वाहनों और अन्य उपकरणों का हस्तांतरण किया गया
- दो भीष्म हेल्थ क्यूब सैट सौंपे गए
- माले में रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया गया
समझौता ज्ञापनों/समझौतों का आदान-प्रदान
- मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता के लिए समझौता
(मालदीव की ओर से श्री मूसा ज़मीर, वित्त एवं योजना मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री)
- भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित ऋण सहायता पर मालदीव के वार्षिक ऋण चुकौती दायित्वों को कम करने पर संशोधन समझौता
(मालदीव की ओर से श्री मूसा ज़मीर, वित्त एवं योजना मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री प्रतिनिधि रहे)
- भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के विचारार्थ विषय
(मालदीव की ओर से श्री मोहम्मद सईद, आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री प्रतिनिधि रहे)
- मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
(मालदीव की ओर से श्री अहमद शियाम, मत्स्य पालन और समुद्री संसाधन मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री प्रतिनिधि रहे)
- भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और मालदीव मौसम विज्ञान सेवा (एमएमएस), पर्यटन और पर्यावरण मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
(श्री थोरिक इब्राहिम, पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री प्रतिनिधि रहे।)
- भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मालदीव के गृह सुरक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
(श्री अली इहसान, गृह सुरक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री रहे)
- मालदीव द्वारा भारतीय फार्माकोपिया (आईपी) को मान्यता देने पर समझौता ज्ञापन
(श्री अब्दुल्ला नाज़िम इब्राहिम, स्वास्थ्य मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री रहे)
- मालदीव में यूपीआई के उपयोग पर भारत के एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड (एनआईपीएल) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के बीच नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता
(डॉ. अब्दुल्ला खलील, विदेश मंत्री और भारत की ओर से डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री प्रतिनिधि रहे)
संबंधित खबरें
https://mediavani.com/press-statement-by-prime-minister-during-joint-press-statement-with-the-president-of-maldives/ 1
More Stories
बिहार में एनडीए के पक्ष में वातावरण है: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 30-1 नवंबर तक जबलपुर में
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी की पहली सूची जारी, कई दिग्गज के नाम शामिल