छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी नारायणपुर में 27 सितंबर को हुए नक्सली मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए। फोटोः सोशल मीडिया

छतीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, तीन माओवादी मारे गए, भारी मात्रा में विस्फोट बरामद

  • सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
  • मुठभेड़ में मारे गए दो पुरुष और एक महिला सशस्त्र माओवादी के शव बरामद
  • शव के साथ एके-47 राइफल, इंसास, एसएलआर, कार्बाइन,बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
  • सुरक्षा बल के अधिकारियों सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया
  • मारे गए माओवादियों पर 25 लाख के इनामी की है घोषणा

नारायणपुर(छत्तीसगढ़). बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। इस इलाके के अबुझमाड़ जंगल क्षेत्र में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी तीन माओवादी मारे गए हैं। उनके शव के साथ पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। बस्तर आईजी सहित कई पुलिस के अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारी सोशल मीडिया साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अबुझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, कोण्डागांव, दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ तथा । बीएसएफ 11वीं, 133वी, 135वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग हेतु भेजी गई। अभियान के दौरान परादी के जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी फायरिंग की गई।
फायरिंग रुकने के पश्चात सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से 2 पुरूष एवं 1 महिला सशस्त्र माओवादी के शव के साथ AK-47 राइफल , INSAS, SLR, CARBINE, एक .303 राइफल, एक (12)बोर बंदुक, सिंगल शाट, बीजीएल लांचर, राइफल एवं सेल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
मारे गए माओवादियों की पहचान 25 लाख के इनामी डीकेएसजेडसी रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शांभा गोसाई, 08 लाख के इनामी डीव्हीसीएम जगदीश उर्फ रमेश उर्फ सुखलाल एवं 08 लाख की इनामी पीपीसीएम कंपनी नं. 10 सरिता उर्फ बसंती के रूप में की गई।