About us

मीडियावाणी डॉट कॉम(www.mediavani.com) के बारे में

समाचार, विचार और तमाम नजरों से दूर अनकों ऐसी घटनाएं हैं जो बेचैन कर देती हैं। कई बार पारंपरिक माध्यम इन तमाम चीजों को नजरअंदाज कर देती हैं। हमारे आसपास बहुत ऐसी कहानियां छुपी रहती हैं, जो देश-दुनिया के समाने नहीं आ पाती हैं। इसी तरह से तमाम ऐसे लोग हैं जो अकेले, संस्था या समूह के माध्यम से बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। जिन्हें दुनिया नहीं जानती। वे हमारे और आपके प्रेरणा बन सकते हैं।

मीडियावाणी डॉट कॉम www.mediavani.com ऐसी ही कहानियों और विचार के साथ तालमेल बैठाने की एक पहल है। हमारी कोशिश है कि देश, दुनिया, राज्य, शिक्षा, अध्यात्म, तकनीक व जीवन शैली आदि से जुड़ी सकारात्मक और प्रेरणादायी खबरों के लिए एक मंच बनें।

मुख्यधारा की संस्थाओं में पत्रकारिता कई दशक तक करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों, युवा पत्रकारों साथ तकनीक और प्रबंधन में नए प्रयोग करने वाले युवाओं की एक टीम है। नए पत्रकार भी इसका हिस्सा बन रहे हैं। इस मंच में तीन पीढ़ी के पत्रकार एक साथ काम कर रहे हैं।

मीडियावाणी डॉट कॉम  से संपर्क

मीडियावाणी डॉट कॉम www.mediavani.com से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, सुझाव, विचार या शिकायत निम्न पते पर भेज सकते हैं। जिस पर विचार किया जाएगा।

संपादक

मीडियावाणी डॉट कॉम

www.mediavani.com

पता- रायपुर, छत्तीसगढ़-492001 Email-  mediavani1@gmail.com