रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
आप सब की अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने आज श्रेष्ठ मिसाल पेश की है। आप सभी युवा प्रशासनिक सेवा के माध्यम से सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन की नई मिसाल स्थापित करें, इसी विश्वास के साथ आपको भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ!
मुझे विश्वास है कि आपकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी तथा आपका योगदान छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और सामाजिक न्याय को नई गति देगा।
आपके उज्ज्वल और सफल जीवन की मंगलकामनाएँ!

