जम्मू-कश्मीर में नेशलन कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को मिलीं 48 और भाजपा को 29 सीटें

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारत के चुनाव आयोग की ओर से जारी नतीजों के आधार पर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42, कांग्रेस 6 यानी दोनों को मिलाकर 48 सीटें, बीजेपी को 29, जेकेपीडीपी 3, जेपीसी-1 सीपीआई(एम)-1, आम आदमी पार्टी-1 और निर्दलीय को 7 सीटें मिली हैं। आप के मेहराज मलिक ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनावी जीत दिलाई है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद से अपने पहले विधानसभा चुनाव में मतदान हुआ, पहला केंद्र शासित प्रदेश के रूप में और अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पहला, जिसने पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा दिया था।

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेस से वड़गाम सीट पर उमर अब्दूल्ला 18485 वोटों से जेकेपीडीपी के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस के गठबंधन को बहुमत मिली है। इन आंकड़ों पर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनेगी।