mediavani.com

समाचार। विचार। आलेख। अध्यात्म।

Mukesh Ambani with family at Mahakumbh

मुकेश अंबानी सपरिवार महाकुंभ में, परमार्थ निकेतन में शांति और कल्याण की कामना की

प्रयागराज(Prayagraj)। देश के प्रतिष्ठित बिजनेस मैन अंबानी परिवार ने महाकुम्भ (Mahakumbh) के दिव्य अवसर पर संगम में स्नान करने के बाद परमार्थ निकेतन शिविर में पवित्र परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में शिरकत की। इस दौरान, श्रीमती कोकिला बेन अंबानी, मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट अंबानी और अंबानी परिवार के सभी सदस्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से मिले।

अंबानी परिवार ने स्वच्छता ग्रही भाई-बहनो को सम्मानित किया। उन्हें अंगवस्त्र, मिठाईयाँ, फल और स्वच्छता किट देकर उनका अभिनन्दन किया।  इस अवसर पर अंबानी परिवार ने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए विशेष सम्मान दिया। “स्वच्छता ही स्वाभिमान है” — अंबानी परिवार ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता का सम्मान करना और इसे अपना कर्तव्य समझना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने अंबानी परिवार के सेवा कार्यों की सराहना की और उन्हें समाज सेवा और संस्कारों के प्रति उनके समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।

इस महान अवसर पर अंबानी परिवार ने विश्व शान्ति यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित की और समस्त संसार में शांति और कल्याण की कामना की